International

चीन में घने धुंध के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी

चीन, धुंध, रेड अलर्ट, प्रदूषण, बीजिंगRED ALERT IN CHINA

 

 

चीन, धुंध, रेड अलर्ट, प्रदूषण, बीजिंग
RED ALERT IN CHINA

बीजिंग। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर उत्तरी चीन के बीजिंग एवं तिआनजिन सहित 24 शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट के तहत उठाए गए कदमों में सड़क पर कार यातायात पर प्रतिबंध, निर्माण कार्यो को बंद करना और कारखानों से उत्सर्जन में कटौती शामिल है। बीजिंग में घने कोहरे की वजह से पहला रेड अलर्ट जारी किया गया।

बीजिंग में भारी धुंध के मद्देनजर सोमवार से बुधवार तक किंडरगार्टन और प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। सभी सड़क निर्माण कार्यो पर काम बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

बीजिंग नगरपालिका पर्यारण जांच केंद्र के मुताबिक, बीजिंग में शनिवार को दोपहर एक बजे तक प्रदूषक पीएम2.5 का घनत्व 200 से अधिक रहा, जिससे वायु के अत्यधिक प्रदूषित होने का पता चलता है।

बीजिंग के पर्यावरणीय एवं आवासीय प्रशासन ने वाहनों, निर्माण स्थलों एवं कारखानों की जांच बढ़ा दी है। प्रशासन रेड अलर्ट के तहत जरूरतों को पूरा करने में असफल रहने वालों को दंडित कर रहा है।

=>
=>
loading...