LifestyleNational

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 37 हजार मामले, 724 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत में सोमवार को 37 हजार 154 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 हो गई है।

वहीं देश में इलाजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.46 फीसदी है। फिलहाल भारत में कोरोना के 4 लाख 50 हजार 899 ऐक्टिव केस हैं। हालांकि, अभी भी पांच राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं।

केंद्र सरकार भी इन राज्यों से चिंतित है और अब कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी वाले राज्यों में केंद्रीय टीमें भी रवाना कर दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 724 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,764 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हो कर 4,50,899 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों में कुल 3,219 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.22 प्रतिशत है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH