GadgetsScience & Tech.

भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉच करने जा रहा है Redmi, 20 जुलाई के लिए शुरू होगी सेल

Redmi Note 10T 5G की भारत में लॉन्चिंग तो पहले ही कंफर्म हो गई थी लेकिन कोई सटीक तारीख नहीं बताई गई थी। वहीं अब कंपनी की ओर से इसका आधिकारिक एलान हो गया है कि Redmi Note 10T 5G को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस नए फोन का मुकाबला अपने ही तीन स्मार्टफोन Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के साथ होगा। Redmi Note 10T 5G भारत में लॉन्च होने वाला रेडमी का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा।

Redmi Note 10 5G को हाल ही में भारत में Poco M3 Pro 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। ये तीनों फोन फीचर्स के मामले में एक ही जैसे हैं और सभी में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। नए  फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

इसके अलावा तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी है। अमेजन इंडिया पर Redmi Note 10T 5G की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। शाओमी ने भी ट्वीट करके फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

Redmi Note 10T 5G की स्पेसिफिकेशन
Poco M3 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है।

Poco M3 Pro 5G का कैमरा
Poco M3 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, एआई कैमरा, मूवी फ्रेम, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड के अलावा एआई ब्यूटी मोड भी मिलेगा।

Poco M3 Pro 5G की बैटरी
पोको के इस फोन में एआई फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5G, 4G, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और USB टाईप-C पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

=>
=>
loading...