NationalTop News

ले.ज. विपिन रावत नए सेना प्रमुख और एयर मार्शल बी एस धनोवा वायुसेना प्रमुख होंगे

Armyनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लेफ्टीनेंट जनरल विपिन रावत को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है जबकि एयर मार्शल बी एस धनोवा वायुसेना प्रमुख होंगे।
थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह इसी महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार लेफ्टीनेंट जनरल विपिन रावत 23 दिन बाद थलसेनाध्यक्ष सुहाग की जगह इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं एयर मार्शल बी एस धनोवा, वायुसेनाध्यक्ष अरूप राहा की जगह लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने तीन सबसे सीनियर सैन्य अधिकारियों के नाम की फाइल पीएमओ को भेजी थी। ये थे पूर्वी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बख्शी, सह-सेनाध्यक्ष (यानि ‘वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ’) लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत और दक्षिणी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हैरिज। इन तीनों में प्रवीन बख्शी सबसे सीनियर थे लेकिन सरकार ने सेनाप्रमुख के रूप में लेफ्टीनेंट जनरल विपिन रावत के नाम की घोषणा कर दी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar