NationalTop News

पीएम मोदी ने की टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों की तारीफ, कहा- अपने हमें गौरवान्वित किया

नई दिल्ली। देश आज अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। हर ओर उमंग और उल्लास का माहौल है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर देश का तिरांगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने नया मंत्र देते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में ‘सबका प्रयास’ को जोड़ दिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ओलंपियनों की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज हमारे बीच हैं। मैं देश से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।

संभवत: पहली बार प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम पारंपरिक संबोधन के दौरान, खेल समुदाय का इतना बड़ी उपस्थिति मौजूद है। स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित 240 ओलंपियन, उनके सहयोगी स्टाफ, और भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल महासंघ के अधिकारी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उपस्थित हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH