Uttar Pradesh

उप्र : एचआईवी पीड़ित की ट्रेन में मौत

एचआईवी पीड़ित व्यक्ति, ट्रेन में सफर के दौरान मौत, गोरखपुरhiv positive
एचआईवी पीड़ित व्यक्ति, ट्रेन में सफर के दौरान मौत, गोरखपुर
hiv positive

झांसी (उप्र)। गोरखपुर जा रहे एचआईवी पीड़ित व्यक्ति की ट्रेन में सफर के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे डिप्टीएसएस और जीआरपी ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर कार्रवाही शुरू कर दी है।

गोरखपुर जनपद के ग्राम दुरहई में रहने वाला रामआसरे नाम का युवक मिरज में गैस कटर का काम करता है। रामआसरे के भाई रामभजन के अनुसार, मृतक एचआईवी पॉजिटिव और टीबी का रोगी था, जिसका काफी इलाज कराया गया। लेकिन ठीक नहीं हुआ।

डॉक्टरों के कहने पर वह अपने भाई रामआसरे को लेकर एक ट्रेन के जनरल कोच से घर जा रहा था। रामआसरे रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश हो गया।

इसकी सूचना झांसी डिप्टी एसएस को मिली तो वह रेलवे डॉक्टर के साथ प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पहुंचे। जहां ट्रेन आने पर रामआसरे को परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और कार्रवाही शुरू कर दी।

=>
=>
loading...