BusinessGadgetsScience & Tech.

आईकू के नए स्मार्टफोन iQoo Z5 5G की तारीख कंफर्म , जानिए कब होगा लॉन्च

आईकू के नए स्मार्टफोन iQoo Z5 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। iQoo Z5 5G को भारत में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जबकि 23 सितंबर को यह फोन चीन में लॉन्च हो रहा है। iQoo इंडिया ने भी अपने इस अपकमिंग फोन को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। iQoo Z5 5G 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा।

iQoo ने इस फोन से क्लिक की गई कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है। iQoo Z5 5G के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

iQoo इंडिया (@IqooInd) ने ट्वीट करके कहा है कि iQoo Z5 5G को 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। iQoo Z5 5G की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। iQoo Z5 5G की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है।

iQoo Z5 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

फोन के कैमरे को लेकर पुष्टि हो ही गई है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, हालांकि अन्य लेंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iQoo Z5 5G ब्लैक, व्हाइट और पर्पल/ब्लू ग्रेडियंट वेरियंट में मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

बता दें कि इसी साल जून में iQoo इंडिया ने iQoo Z3 को भारत में लॉन्च किया है। iQoo Z3 को भारत में स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा iQoo Z3 में 4400mAh की बैटरी है जो 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। iQoo Z3 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

=>
=>
loading...