BusinessGadgetsScience & Tech.

वीवो ने लॉन्च किए अपने 2 नए स्मार्टफोन Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+, जनिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में

लखनऊः वीवो ने अपनी एक्स70 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो की इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में पेश किए गए हैं जो कि Vivo X7 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं। वीवो ने अपने इस फोन में खुद का इमेजिंग प्रोसेसर V1 दिया है। इसके अलावा फोन के साथ गिंबल कैमरा का भी सपोर्ट है। वीवो ने अपने इन दोनों फोन Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+ के लिए ZEIS के साथ साझेदारी की है। दोनों फोन की डिजाइन प्रीमियम है। वहीं Vivo X70 Pro+ की बॉडी सेरेमिक ग्लास की है।

Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+ की भारत में कीमत

Vivo X70 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कीमत 79,990  रुपये है और इसकी बिक्री 12  अक्तूबर से होगी। वहीं Vivo X70 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 52,990 रुपये है। इसकी बिक्री 7 अक्तूबर से होगी। इनमें से X70 Pro+ को एंजिमा ब्लैक में, जबकि X70 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और ऑरोरा डाउन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo X70 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

Vivo X70 Pro+ में 6.78 इंच की क्वॉडएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 3200×1440 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN1 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है और इसका अपर्चर f/1.57 है। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसके साथ गिंबल का सपोर्ट है।

तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लें है जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और OIS का सपोर्ट है। चौथा लेंस 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 55W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

Vivo X70 Pro की स्पेसिफिकेशन

Vivo X70 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 4450mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X70 Pro में भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है IMX766V सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 2x जूम है और चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस के साथ टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इसमें भी 4450mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

=>
=>
loading...