EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

मुंबई क्रूज ड्रग्स केसः आर्यन खान को जाना पड़ा जेल, अमित देसाई की दलीले नही आई कोर्ट में काम

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर आर्यन खान को कई घंटो की सुनवाई के बाद भी जमानत नही मिली। अब इस केस की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को रखी गई है। तब तक के लिए आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। आर्यन खान की सुनवाई दिन में 12 बजे से  शुरू होनी थी। लेकिन सरकारी वकील के  कोर्ट में  नहीं पहुंचने के चलते सुनवाई नही हो सकी। वहीं आर्यन खान के वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे।

आर्यन के वकील ने दी दलीलें, शौविक चक्रवर्ती केस का दिया हवाला

आखिरकार 1 बजे से आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी थी। आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने शौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद शौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए।

आर्यन खान लंबे समय से ले रहा है ड्रग्स- एनसीबी

आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है। इतना ही नहीं उसने दूसरे देशों में भी नशा किया है। अब इस मामले में 20 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा।

 

 

 

=>
=>
loading...