Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

पोको ने लॉन्च किया अपना नया 5जी स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

लखनऊः पोको ने तमाम लीक्स रिपोर्ट के सामने आने के बाद अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। Poco M4 Pro 5G, Poco M3 Pro 5G का री-ब्रांडेड वर्जन है जिसे चीन में Redmi Note 11 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन मे डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।

Poco M4 Pro 5G की कीमत
Poco M4 Pro 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 229 यूरो यानी करीब 19,600 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 249 यूरो यानी करीब 21,300 रुपये है। Poco M3 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में 11 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Poco M4 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 वाइड कलर गामट, मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 8 जीबी डायनेमिक रैम की सुविधा मिलेगी।

Poco M4 Pro 5G का कैमरा
पोको के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कैमरे के साथ नाइट मोड भी है। Poco M4 Pro 5G के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco M4 Pro 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, FM रेडियो, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की प्रो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

 

=>
=>
loading...