Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus RT की कीमत और फीचर्स हुए लीक, जानिए पूरी खबर

लखनऊः वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus RT की कीमत लीक हो गई है। एक नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि OnePlus RT को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में भी खरीदने का मौका मिलेगा। नया फोन OnePlus 9RT का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। चाइनीज बाजार में OnePlus RT की शुरुआती कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 38,800 रुपये है।

OnePlus RT की भारत में कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में OnePlus RT के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये होगी। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये होगी। OnePlus RT के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 34,999 रुपये में पेस किया जा सकता है। OnePlus RT की लॉन्चिंग भारत में 16 दिसंबर को हो सकती है।

OnePlus RT की संभावित स्पेसिफिकेशन
OnePlus RT के फीचर्स काफी हद तक OnePlus 9RT जैसे ही होंगे। OnePlus RT के साथ 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा।

दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 65T की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

 

=>
=>
loading...