SportsTop Newsमुख्य समाचार

एजाज पटेल ने इंडिया के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, अनिल कुंबले ने अपने ‘जंबो क्लब’ में किया स्वागत

दिल्लीः न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और  न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक ही ओवर में उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मुंबई में जन्मे 33 वर्षीय एजाज ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को अपने आगे नहीं टिकने दिया और एक-एक करके सभी को अपना शिकार बनाया।

एजाज की उपलब्धि पर दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने भी उन्हें बधाई दी। कुंबले ने ट्वीट कर कहा, ‘क्लब में स्वागत है एजाज पटेल, बढ़िया गेंदबाजी।’

बीसीसीआई ने भी सराहा और एजाज का वीडियो शेयर कर विशेष उपलब्धि बताई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने की तारीफ। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अपने जन्मस्थान पर ऐसी उपलब्धि हासिल करना शानदार है।’

पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर और कॉमेंटेटर साइमन डौल ने एजाज की उपलब्धि को अविश्वसनीय बताया। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सबसे मुश्किल चीज बताया

 

=>
=>
loading...