Science & Tech.technical newsTop Newsमुख्य समाचार

इनफिनिक्स ने लॉन्च किए अपने 2 नए लैपटॉप InBook X1, InBook X1 Pro, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

दिल्लीः इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें InBook X1 और InBook X1 Pro शामिल हैं। यह पहला मौका है जब इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने लैपटॉप उतारे हैं। इनमें से Infinix InBook X1 को इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि InBook X1 Pro एक ही प्रोसेसर इंटेल कोर i7 के साथ लॉन्च हुआ है। सभी लैपटॉप में विंडोज 11 मिलेगा।

Infinix InBook X1, InBook X1 Pro की कीमत
Infinix InBook X1 के कोर आई 3, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। वहीं Core i5 और 8 जीबी के साथ 512 जीबी SSD स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। Infinix InBook X1 Pro की कीमत 55,999 रुपये है जो कि 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज के लिए है। Infinix InBook X1 सीरीज के लैपटॉप की बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से होगी।

Infinix InBook X1 की स्पेसिफिकेशन
Infinix InBook X1 के साथ विंडोज 11 होम दिया गया है। इसके सा 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप को इंटेल Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 के साथ LPDDR4X रैम और M.2 SSD  स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा।

InBook X1 में इंटेल UHD ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लैपटॉप के साथ HD वेबकैम दिया गया है। इसके साथ 1.5W का स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ दो 0.8W के ट्वीटर्स भी हैं। स्पीकर के साथ DTS ऑडियो साउंड का सपोर्ट है और इसके साथ दो माइक्रोफोन भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 भी है। Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Infinix InBook X1 Pro की स्पेसिफिकेशन
Infinix InBook X1 Pro में Windows 11 होम मिलेगा। इसमें 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर, 16 जीबी तक LPDDR4X रैम और 512 जीबी तक M.2 SSD स्टोरेज है। इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स है। इसके साथ भी HD वेबकैम मिलेगा।

लैपटॉप में 1.5W का स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ दो 0.8W के ट्वीटर्स भी हैं। स्पीकर के साथ DTS ऑडियो साउंड का सपोर्ट है और इसके साथ दो माइक्रोफोन भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 भी है। Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 

=>
=>
loading...