Entertainment

आमिर ‘दंगल’ के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं : कुणाल कोहली

आमिर खान, कुणाल कोहली, फना, दंगलKunal kohli

 

 

आमिर खान, कुणाल कोहली, फना, दंगल
Kunal kohli

मुंबई | फिल्मकार कुणाल कोहली ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आमिर खेल पर आधारित इस फिल्म के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं। कोहली 2006 में आमिर को फिल्म ‘फना’ में निर्देशित कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर किया कि ‘दंगल’ अब तक बनाई गई बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

कोहली ने ट्वीट किया, “दंगल विश्व में बनाई गई बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जैसे गीता (फोगट) ने स्वर्ण जीता था, वैसे ही आमिर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं।” ‘दंगल’ में आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं।

इस फिल्म के लिए आमिर ने कठोर व्यायाम किए। उन्होंने अधेड़ उम्र के महावीर फोगट के किरदार के लिए छह महीने में अपना 68 किलो से बढ़ाकर 93 कर लिया था।

इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा, फोगट बहनों की भूमिका में हैं। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशिक ‘दंगल’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

=>
=>
loading...