GadgetsScience & Tech.technical newsTop News

एमोलेड डिस्प्ले के साथ DIZO ने लॉन्च की नई DIZO Watch R स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

लखनऊः DIZO ने हाल ही में DIZO Watch R को भारतीय बाजार में पेश किया है। DIZO Watch R में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Dizo Buds Z Pro ईयरबड्स और Dizo Watch R को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। आज यानी 11 जनवरी को Dizo Watch R की पहली सेल है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

Dizo Watch R की कीमत
Dizo Watch R को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। डीजो के इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे आप 3,499 रुपये में खरीद सकेंगे।

Dizo Watch R की स्पेसिफिकेशन
DIZO Watch R में 1.3 इंच की अल्ट्रा शार्प एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। वॉच 45mm राउंड डायल के साथ आती है जो कि मेटल फ्रेम में है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है जो कि एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। इसके साथ 150+ कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज मिलती हैं।

सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलता है। राउंड स्क्रीन के साथ आने वाली Dizo Watch R कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। इसके अलावा इसमे हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है।

इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक मिलेगा। इसे Dizo एप के साथ कनेक्ट किया जाएगा। Dizo Watch R का केस मेटल का है और इसमें दो बटन दिए गए हैं। वॉच को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।

=>
=>
loading...