Top Newsमुख्य समाचार

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग का छापा

चेन्नई, तमिलनाडु, मुख्य सचिव, राम मोहन राव

 

चेन्नई, तमिलनाडु, मुख्य सचिव, राम मोहन राव

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर बुधवार (21 दिसंबर) को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग के पांच अधिकारियों ने अन्ना नगर में राव के घर की सघन तलाशी ली।अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस छापे को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां भी कुछ दिनों पहले आयकर छापे पड़े थे।

वह 1&0 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति के साथ पकड़े गए थे। इसमें 2000 के नए नोट और 171 गोल्ड बार शामिल थे। रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी माना जाता है।पी राममोहन राव को जयललिता की सरकार आने के बाद जून में मुख्य सचिव बनाया गया था।

शेखर रेड्डी की तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के साथ तिरुपति मंदिर में खींची गई फोटो भी सामने आई थी। बता दें कि शेखर रेड्डी जयललिता की बीमारी के दौरान चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तिरुपति से प्रसाद लेकर भी पहुंचा था।

=>
=>
loading...