International

इंडोनेशिया में 6.6 की तीव्रता का भूंकप

इंडोनेशिया, भूकंप, जकार्ता, मालुकू प्रांतEarthquake

 

इंडोनेशिया, भूकंप, जकार्ता, मालुकू प्रांत
Earthquake

जकार्ता| इंडोनेशिया में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र 184 किलोमीटर पूर्वोत्तर में मालुकू प्रांत के बैराट डाया द्वीप समूह में समुद्र में 173 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सुनामी की किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। भूकंप खतरनाक नहीं था, क्योंकि इसका केंद्र काफी गहराई में था।”

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

=>
=>
loading...