International

चीन, ब्रिटेन संबंधों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध

चीन, ब्रिटेन, प्रतिबद्ध, मजबूत, प्रतिबद्धता, अनिश्चितताओं

 

चीन, ब्रिटेन, प्रतिबद्ध, मजबूत, प्रतिबद्धता, अनिश्चितताओं

लंदन, चीन और ब्रिटेन ने संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। दोनों देशों ने यह प्रतिबद्धता लंदन में आयोजित आठवें चीन-ब्रिटेन सामरिक संवाद में जताई।यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की अनिश्चितताओं के बीच दोनों देशों ने मंगलवार को कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लंदन में आयोजित आठवें चीन-ब्रिटेन सामरिक संवाद की अध्यक्षता संयुक्त रूप से चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने की।

यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह और इसके बाद यहां की सरकार में हुए फेरबदल के महीनों बाद चीन व ब्रिटेन के नेताओं ने सितंबर में चीन में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भी मुलाकात की थी। तब भी दोनों देशों के नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई थी।

यांग ने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर लगातार आदान-प्रदान होना चाहिए और निवेश, व्यापार, वित्त, नवीनीकरण व ढांचागत निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

 

=>
=>
loading...