GadgetsScience & Tech.technical newsTop News

1,599 रुपये की कम कीमत में WeCool ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स WeCool Moonwalk M2, 32 घंटे के मिल रही है दमदार बैटरी

लखनऊः WeCool ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स WeCool Moonwalk M2 को लॉन्च किया है। WeCool Moonwalk M2 एक बजट ईयरबड्स है जिसमें एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) दिया गया है। इसके साथ पंची बास और अलग से गेमिंग मोड दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसकी डिजाइन इर्गोनिक (सुविधाजनक) है।

WeCool Moonwalk M2 ENC की कीमत
WeCool Moonwalk M2 ENC की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन से एक्सक्लूसिव तौर पर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

WeCool Moonwalk M2 ENC की स्पेसिफिकेशन
WeCool Moonwalk M2 की डिजाइन आरामदायक है। कंपनी के मुताबिक इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। WeCool Moonwalk M2 में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। वॉल्यूम, म्यूजिक कंट्रोल और कॉलिंग के लिए इसमें टच का सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ स्क्वॉयर आकार का चार्जिंग केस मिलेगा जिसमें LED इंडिकेटर भी है जो बैटरी के बारे में जानकारी देती है। यह ईयरबड्स स्पेशल गेम मोड के साथ आता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है।

Moonwalk M2 ENC के साथ ब्लूटूथ v5.1 है। इसके साथ क्विक पेयरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। चार्जिंग के साथ इसकी बैटरी को लेकर 32 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 24 घंटे का है। चार्जिंग के लिए इसमें USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

=>
=>
loading...