Science & Tech.technical newsमुख्य समाचार

इस तारीक को लॉन्च होगा iQoo का बजट स्मार्टफोन iQoo Z6 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

लखनऊः आईकू के नए स्मार्टफोन iQoo Z6 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। iQoo Z6 5G को भारतीय बाजार में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले iQoo Z6 5G के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। iQoo ने अपने अपकमिंग फोन iQoo Z6 5G की कीमत को लेकर भी कुछ संकेत दिए हैं।

फीचर्स की बात करें तो iQoo Z6 5G के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। iQoo Z6 5G के साथ पांच लेयर का लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

 

iQoo Z6 5G की संभावित कीमत
iQoo इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। iQoo Z6 5G की बिक्री अमेजन से होगी। कंपनी ने दावा किया है कि iQoo Z6 5G 15,000 से 18,000 रुपये में की रेंज में सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा।

iQoo Z6 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
iQoo Z6 5G में 6.58 इंत की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 वाइड कलर गोमट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ LPDDR4X रैम होगा। iQoo Z6 5G को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से iQoo 9 Pro प्रीमियम मॉडल है। iQoo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं iQoo 9 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।

iQoo 9 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है। तीनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। iQoo 9 Pro और iQoo 9 दोनों फोन में गिंबल कैमरा दिया गया है।

=>
=>
loading...