Uttar Pradesh

शिवपाल यादव ने कुशीनगर में किया सड़क का उदघाटन

शिवपाल सिंह यादव, कुशीनगर में पिपरा बाजार से विशनपुरा ब्लाक, प्रेम चन्द मिश्रा मार्ग का उदघाटनshivpal yadav
शिवपाल सिंह यादव, कुशीनगर में पिपरा बाजार से विशनपुरा ब्लाक, प्रेम चन्द मिश्रा मार्ग का उदघाटन
shivpal yadav

लखनऊ। प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण विभाग व राजस्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कुशीनगर में पिपरा बाजार से विशनपुरा ब्लाक तक नवनिर्मित प्रेम चन्द मिश्रा मार्ग का उदघाटन किया।

इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे द्वारा 42 तहसील स्वीकृत की गयी जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार हैं। कुशीनगर में हमने दो तहसीलें खड्डा व कप्तान गंज स्वीकृत कराई। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विकास का बहुत काम हुआ है। हमारे द्वारा स्वीकृत की तहसीलों में से ज्यादातर बनकर तैयार हो चुकी हैं।

शिवपाल ने कहा कि मेरे ही कार्यकाल में राजस्व संहिता लागू हुई जबकि 36 साल से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी। इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। न्याय उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

प्रदेशाध्‍यक्ष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कुशीनगर में 6 बड़े पुल बनवाई गयी। इसके अलावा अनेकों सड़के व पुल बनवाये जो आज जनता के लिए काम आ रहे हैं। नहरों की दो बार सफाई करवाई जबकि पिछली सरकार में वर्षों तक नहीं हुई। हमने ही सिंचाई की व्यवस्था मुफत करवाई।

सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों में बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल को चलवाने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना वादा नही निभाया और पडरौना चीनी मिल आज तक बंद पड़ी है।

शिवपाल ने भाजपा और आरएसएस वालों से सावधान रहने को कहते हुए याद दिलाया कि किस प्रकार 1992 में बाबरी मस्जिद ढांचा गिराकर सारे देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला कर मोदी ने पहले ही समाजवादी पार्टी की सरकार पुनः बनने का रास्ता और आसान कर दिया।

=>
=>
loading...