National

आईजीआई पर विदेशी यात्री के पास भारी मात्रा में नकदी का पता चला

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, विदेशी यात्री, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे

 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, विदेशी यात्री, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे

नई दिल्ली,| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर कोयंबटूर जा रहे एक विदेशी नागरिक के पास भारी मात्रा में नई नकदी होने का पता चला।

आईजीआई पर सुरक्षा की निगरानी में जुटे एक सीआईएसएफ अधिकारी ने कहा, “हमें तोचुक्व ो चिजिओके नामक एक नाइजीरियाई यात्री के पास 53.78 लाख रुपये मूल्य के नए नोट और 4.29 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोट होने का पता चला है।”

अधिकारी ने बताया, “हमने हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) और कस्टम विभाग को सूचित कर दिया है।”अधिकारी ने बताया, “वह इंडिगो की उड़ान से यात्रा कर रहा है।”चिजिओके के कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर एआईयू और कस्टम विभाग उससे इस रकम के बारे में पूछताछ करेंगे।

=>
=>
loading...