Regional

मप्र : नोटबंदी के बाद कई खातों में एक करोड़ रुपये जमा

नोटबंदी, नई दिल्ली, नरेंद्र मोदी, एटीएम,old currency

 

भोपाल, मध्य प्रदेश, नोटबंदी
old currency

भोपाल | केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में खातेदारों ने एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा की है। रकम जमा करने वालों में राजनेता व नौकरशाहों के भी शामिल होने की आशंका है।

देश के अन्य हिस्सों की तरह मप्र व छग में भी आठ नवंबर के बाद खातेदारों ने बड़े पैमाने पर पुराने नोट जमा कराए हैं। आयकर विभाग को ऐसे लगभग 400 खातों का पता चला है, जिनमें एक करोड़ या उससे ज्यादा की रकम जमा की गई है।

आयकर विभाग (मप्र एवं छग) के प्रधान मुख्य आयुक्त (प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर) अबरार अहमद ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान माना कि कई खातेदारों ने एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा रकम जमा कराए हैं। ऐसे खातेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

=>
=>
loading...