Business

आयकर रिटर्न न भरने वाले लाखों लोगों की पहचान

नई दिल्ली्, सीबीडीटी, आयकर रिटर्न, नोटबंदीIncome Tax

 

नई दिल्ली्, सीबीडीटी, आयकर रिटर्न, नोटबंदी
Income Tax

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद से ही केंद्र सरकार अघोषि‍त आय रखने वालों पर एवं कर चोरी करने वालों को पकड़ने में जुटी हुई है। जिसके तहत लाखों ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिन्‍होंने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान बड़े लेनदेन करने के बावजूद कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे लगभग 67.54 लाख लोगों का नाम सूची में शामिल है।

आयकर रिटर्न न भरने वाले इन लोगों को संबंधित सूचना आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्‍ध करा दी गई है। संबंधित व्यक्ति इनकम टैक्स की वेबसाइट पर अपने पैन कार्ड द्वारा लोग इन कर जानकारी ले सकता है। पैन धारक इलेक्‍ट्रॉनिक ढंग से अपना जवाब भी पेश कर सकता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को कहा कि विभाग ने नॉन-फाइलर मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिये आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों की यह सूची तैयार की है। आयकर विभाग का सिस्टम महानिदेशालय वार्षिक सूचना रिटर्न, केंद्रीय सूचना ब्रांच और टीडीएस तथा टीसीएस के आंकड़ों का विश्लेषण करके पता लगाया है।

=>
=>
loading...