Top Newsमुख्य समाचार

शराब पार्टी में पकड़े गए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमीन

बीसीसीआई, चिरायु अमीन, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैनchirayu amin
बीसीसीआई, चिरायु अमीन, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैन
chirayu amin

वडोदरा। गुजरात पुलिस ने गुरुवार देर रात वडोदरा के एक फार्म हाउस में अवैध तरीके से चल रही शराब पार्टी पर छापा मारकर 200 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें कई बड़े बिजनसमैन, महिलाएं और हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्‍नर व बीसीसीआई के पूर्व उपाध्‍यक्ष उद्योगपति चिरायु अमीन भी शामिल थे।

पुलिस ने इन लोगों को वडोदरा के पास एक फॉर्महाउस से उस समय पकड़ा जहां यह लोग एक शादी कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इस कार्यक्रम में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। गौरतलब है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें थाने लेकर गई जहां उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बताते चलें कि चिरायु अमीन गुजरात के प्रमुख उद्योगपति हैं। वह फार्मास्‍युटिकल ग्रुप अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी का टर्नओवर 1200 करोड़ रुपये का है। आईपीएल के कमिश्‍नर के अलावा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस-प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।

=>
=>
loading...