Sports

ब्राजील क्लब मिनिएरो में शामिल हुए डार्टमंड के पूर्व डिफेंडर

महिला फुटबाल, अफगानिस्तान, भारतFootball

 

ब्राजील, फेलिपे संटाना, फेलिपे के, फुटबाल
Football

रियो डी जनेरियो | ब्राजील के फुटबाल क्लब एटलेटिको मिनिएरो ने बोरुसिया डार्टमंड के पूर्व डिफेंडर फेलिपे संटाना के साथ करार किया है। फेलिपे का मिनिएरो के साथ यह करार अगले दो सत्रों के लिए हुआ है। समाचार एजेंसी के अनुसार, 30 वर्षीय फेलिपे के क्लब के साथ करार की फीस को जाहिर नहीं किया गया है।

मिनिएरो क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फेलिपे रूसी प्रीमियर लीग क्लब कुबान क्रास्नोदार से ब्राजीलियाई क्लब में शामिल हुए हैं। अपने इस करार के बारे में फेलिपे ने कहा, “मैंने विदेश में कई साल रहने के दौरान निजी और पेशेवर तौर पर काफी कुछ सीखा।”

फेलिपे ने कहा, “मेरे जीवन में कई चीजें हुई हैं और मैं इसके लिए तैयार रहा। मैं जानता हूं कि अगले साल मैं बड़ी चुनौती का सामना करूंगा।” ब्राजील सेरी-ए लीग का समापन मिनिएरो क्लब ने चौथे स्थान पर रहकर किया। इस तरह से क्लब ने अगले साल कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है।

=>
=>
loading...