National

दिल्ली में कोटक महिंद्रा बैंक में आयकर विभाग की छापेमारी

 

नई दिल्ली, आयकर विभाग, कोटक महिंद्रा बैंक, एफआईयू
income tax

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आयकर विभाग ने कोटक महिंद्रा बैंक की एक शखा के प्रबंधक से दो ग्राहकों के खाते के बारे में पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित बैंक की शाखा में छापेमारी की।

कोटक महिंद्रा बैंक के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित राव ने एक बयान में कहा, “बैंक के दो ग्राहकों और उनके खातों के बारे में पूछताछ करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी बैंक पहुंचे थे।”

उन्होंने कहा, “दोनों खातों में केवाईसी से संबंधित कोई कमी नहीं पाई गई। आयकर विभाग ने शाखा प्रबंधक से पूछताछ की। अभी तक बैंक के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।”

राव ने कहा कि बैंक सभी बड़े लेन-देन की आवश्यक रिपोर्ट वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) के समक्ष दर्ज कराता रहा है। प्रवक्ता ने कहा, “बैंक ने अपने यहां कोई फर्जी खाता होने से इनकार किया है। बैंक जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहा है।”

=>
=>
loading...