HealthNationalमुख्य समाचार

फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटों में आए 19,893 मामले, 53 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 53 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 2758 की तेजी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 19,893 नए केस सामने आए हैं जबकि 53 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 20,419 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 478 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 579 एक्टिव केस कम हुए हैं।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,087,037 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 43,424,029 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 526,530 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 38,20,676 डोज लगाई गई हैं। देश में अभी तक कुल 2,05,22,51,408 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH