National

सोनिया गांधी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया घर में आइसोलेट

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आज बताया कि सोनिया गांधी की कोवीड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल्स का पालन कर आइसोलेशन में रहेंगी। इसके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।

आपको बता दें कि तीन दिन पहले सोनिया कि बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित हुई थी। इससे पहले सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना संक्रमित हुई थीं। वह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं। इस दौरान उन्हें प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए समन भेजा था।

नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH