Top NewsUttar Pradesh

मंत्री के आगे नतमस्तक हुई खाकी, महिला सीओ और कांस्टेबल ने छुए नंद गोपाल नंदी के पैर

लखनऊ। नेताओं के प्रति सम्मान दिखाने के लिए अक्सर लोग उनके पैर छूते दिखाई देते हैं लेकिन जब कोई सरकारी अधिकारी और वो भी पुलिस महकमे का अफसर ऐसा करता है तो इसपर बवाल होना लाजमी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

यहां एसएसपी शैलेश पांडे के सामने ही महिला सीओ और महिला कांस्टेबल ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को राखी बांधने के बाद उनके पैर छू लिए। इसका वीडियो वायरल हुआ तो बवाल मच गया। लोगों का कहना है कि वर्दी का एक प्रोटोकॉल होता है। उसकी एक गरिमा होती है जो पुलिस कप्तान के सामने ही टूट रही है।

बता दें प्रयागराज में तैनात रहे डीआईजी जितेंद्र शाही ने 2016 में वर्दी पहनकर किसी का पैर न छूने के लिए रेंज के पुलिसकर्मियों को आदेश भी जारी किया था। राखी पर्व पर महिला अफसरों के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पैर छूने का यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि पुलिसकर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी खूब शेयर किया जा रहा है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH