International

आईओसी ने 28 रूसी खिलाड़ियों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही

आईओसी, मेड्रिड,IOC

 

आईओसी, मेड्रिड,
IOC

मेड्रिड| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने 2014 में हुए सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले रूस के 28 खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी ने आईओसी के हवाले से लिखा है कि इस बात के सबूत मिले हैं कि सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक के दौरान लिए गए मूत्र के नमूनों के साथ छेड़छाड़ की गई।

आईओसी ने कहा, “अब 95 नमूनों में से 28 नमूनों के नए मामले प्रतिकूल विश्लेषणात्मक निष्कर्ष के मामले नहीं हैं, जिस तरह डोपिंग के सकारात्मक मामले होते हैं। लेकिन नमूनों से छेड़छाड़ करना भी डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है।”

आईओसी ने कहा, “आईओसी 2010 में वैंकुवर में हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले रूस के खिलाड़ियों के नमूनों की भी जांच करेगी।”

=>
=>
loading...