City NewsUttar PradeshVideo

बीच सड़क पर झगड़ रहे दो लड़कों को कार ने मारी टक्कर, उछलकर गिरे, उठकर फिर लड़ने लगे

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले बीबीए और बीसीए के छात्रों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लड़ाई के बीच ही एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। बीच सड़क पर झगड़ रहे दोनों लड़कों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों हवा में उछाल गए।

घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके की है। जब वायरल वीडियो की जानकारी मुसरी थाना पुलिस को मिली ,तो पुलिस ने तुरंत ही जांच पड़ताल करते हुए कार को ढूंढ निकाला। पुलिस ने कार को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साथ ही दोनों छात्रों को भी गिरफ़्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, झगड़े में शामिल फरार छात्रों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वायरल वीडियो के बाद शहर में लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल उठ रहे है। वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कहकर खुद का बचाव करती नजर आ रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH