Top Newsलखनऊ

जनधन खातों में जमा हो रहा है कालाधनः अखिलेश यादव

जनधन खातों, कालाधन, अखिलेश यादव, नोटबंदीakhilesh-yadav

नोटबंदी में मरने वालों के परिजनों को अखिलेश ने दी सहायता राशि

जनधन खातों, कालाधन, अखिलेश यादव, नोटबंदी
akhilesh-yadav

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की अपने सरकारी आवास पर 15 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कि काला धन जनधन खातों में जमा हो रहा है।

अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी से कोई वार्ता किए ही देश में नोटबंदी का फैसला कर लिया। कोई भी पैसा काला-सफेद नहीं होता। लेनदेन काला-सफेद होता है

उन्‍होंने कहा कि देश में नोट बंदी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। उनका यह फैसला भले ही लोगों को रास आएगा लेकिन फिलहाल लोग बेहाल हैं। अखिलेश ने कहा कि यह सच है कि देश में काला धन बाहर आ रहा है, लेकिन काला धन एक बार फिर से जमा हो रहा है। देश में कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। नोटबंदी से लोग परेशान हुए हैं, देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

अखिलेश ने एक बार फिर कहा कि जो सरकार जनता को दुख देती है। जनता उसे हटा देती है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जनधन खाता खुलावाया लेकिन अब उसमें काला धन जमा हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में पार्टियां कितना चंदा ले सकती हैं, उसकी को एक गाइड लाइन है। बेकार पर इस प्रकरण में बहस हो रही है।

सीएम ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में विकास की नई परिभाषा बना रहे हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार का आरोप है कि हम केंद्र की धनराशि का उपयोग नहीं कर रहे हैं। नीति आयोग बन जाने के बाद केंद्र ने हमको दी जाने वाली धनराशि में कटौती की है। हम उसके बाद भी अपने काम में लगे हैं। हम केंद्र सरकार की हर योजना में सहयोग कर रहे हैं।

अखिलेश ने कहा प्रदेश के शहर में अब 24 तथा गांव में 18 घंटे बिजली दे रहे हैं। हमने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी। अब उत्तर प्रदेश में विकास से विजय की ओर रथ लगातार चल रहा है। कल ही एटा में बिजली का ऐतिहासिक फैसला लिया। हमने आगरा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया। अब एक्सप्रेस-वे पर 100 किमी की रफ्तार से ज्यादा न चलें।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी लोग सरकार बनाने जा रहे हैं। सपा की फिर सरकार बनेगी। इस बार तो हमारे प्रदेश में नोटबंदी भी चुनाव का मुद्दा होगा। अब तो नाला में पैसा बह रहा है। हमको पता चला कि लखनऊ में कुकरैल नाले में भी पैसे बह रहे हैं।

=>
=>
loading...