BusinessScience & Tech.

Kia ने इस मॉडल की 44,174 कारों को वापस बुलाया, एयरबैग में दिक्कत की वजह से लिया फैसला

नई दिल्ली। इस समय किआ की कारों ने मार्केट में धूम मचाई हुई है। किआ सेल्टॉस ने तो बिक्री के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए। इस बीच, खबर आ रही है कि कंपनी ने कैरेंस के 44,174 मॉडल को रिकॉल किया है। दरअसल, कंपनी ने किआ कैरेंस के सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए ‘स्वैच्छिक रिकॉल कैंपेन’ का ऐलान किया है। किआ कैरेंस में एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में किसी भी गड़बड़ी की जांच करने के लिए रिकॉल शुरू किया है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा, “किआ इंडिया एक विकसित ब्रांड एक्सपीरियंस देकर अपने ग्राहकों को एक उत्कृष्ट ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी किआ के वैश्विक मानक द्वारा शासित घटकों की नियमित जांच और बारीख टेस्टिंग करती है। जैसा कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट, कंपनी ने निरीक्षण के लिए वाहनों को स्वेच्छा से वापस बुलाने का फैसला किया है और यदि जरूरी हुआ, तो एक सॉफ्टवेयर अपडेट मुफ्त प्रदान किया जाएगा।”

किआ कैरेंस ने इस साल 14 जनवरी से शुरू हुई बुकिंग के दो महीने से भी कम समय में 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH