BusinessScience & Tech.

सिंगापुर में ऑफिस खोलेंगे मुकेश अंबानी, हायरिंग शुरू

नई दिल्ली। एशिया के दूसरे सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी जल्द ही सिंगापुर में अपना आफिस खोलने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी ने इस नई यूनिट के लिए कर्मचारियों की हायरिंग भी शुरू कर दी है और इसके देखरेख के लिए मैनेजर भी रख लिया गया है। इतना ही नहीं सिंगापुर में फैमिली ऑफिस खोलने के लिए रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी चुन ली गई है।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अपने रिटेल-टू-रिफाइनिंग कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 2021 में अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया था। इसके साथ ही पिछले महीने रिलायंस ने 32 मिलियन डॉलर में यूएस की सॉफ्टवेयर कंपनी SenseHawk में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

रिलायंस ने अप्रैल 2021 में स्टोक पार्क लिमिटेड के लिए 79 मिलियन डाॅलर का भुगतान किया था। इसने जनवरी में मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 98.15 मिलियन डाॅलर में 73.4% हिस्सेदारी और इस साल दुबई में 80 मिलियन डाॅलर समुद्र तट के किनारे का विला खरीदा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH