Top NewsUttar Pradesh

अमेठी में बारावफात जुलूस के दौरान लगे सर तन से जुदा के नारे, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सर तन से जुड़ा के नारे लगाने पर दो नाबालिगों और पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये सभी लोग बारावफात जुलूस के दौरान ये नारे लगा रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

बारावफात जुलूस के दौरान कथित तौर पर सर तन से जुदा के नारे लगाने के आरोप में दो नाबालिगों और पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह घटना अमेठी में मोहम्मद जायसी की दरगाह पर बारावफात जुलूस के दौरान हुई।

हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस निकाल कर उत्सव मनाने के लिए जुटे थे। हालांकि, इस साल रैली के एक खास वर्ग का मिजाज आक्रामक नजर आया।

वायरल हुए इस जुलूस का एक वीडियो दर्जनों युवाओं और बच्चों को सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाया गया है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को नामजद किया है।

मामले की जांच के लिए डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि यह वीडियो जैस इलाके का है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH