International

भारतीय मूल के डॉक्टर ने 28 महिलाओं का सैकड़ों बार किया यौन उत्पीड़न, सुनाई गई उम्रकैद की सजा

नई दिल्ली। भारतीय मूल के एक डॉक्टर को ब्रिटेन की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस डॉक्टर को चार साल की अवधि में 28 महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में पहले से ही तीन बार उम्र कैद हो चुकी है।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, मनीष शाह (53) को पूर्वी लंदन में उनके क्लीनिक में चार महिलाओं के खिलाफ 25 यौन हमलों के मुकदमे में दोषी पाए जाने के बाद कम से कम 10 साल की सजा के साथ सोमवार को दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कुल 90 अपराधों के जुर्म में पूर्व जनरल प्रैक्टिशनर (जीपी) पहले ही, तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आगे की जेल की शर्तें पहले की सजाओं के साथ-साथ चलेंगी। शाह को अब 15 से 34 साल आयु वर्ग की 28 महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 115 अपराधों का दोषी ठहराया गया है।

मुकदमे में कहा गया कि शाह ने 2009 से चार वर्षों के दौरान अपनी यौन संतुष्टि के लिए महिला रोगियों को अनावश्यक अंतरंग जांच से गुजरने के लिए राजी करने के लिए मशहूर हस्तियों के हाई-प्रोफाइल मामलों का इस्तेमाल किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH