Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी ने ऋचा सिंह और रोली तिवारी को पार्टी से निकाला, रामचरितमानस का किया था समर्थन

लखनऊ। रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से जो विवाद शुरू हुआ वह अब समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ रहा है।मानस के समर्थन में आई दो महिला नेताओं रिचा सिंह और रोली तिवारी मिश्रा को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

स्वामी ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को विवादित बताकर अपने बयानों का जो प्रसाद समाज के बीच बांटा उस से जातिगत समीकरणों को हवा मिली, समाज में भेदभाव ऊंच-नीच जैसी विवादित चर्चाओं ने जोर पकड़ा, फिर मानस की प्रतियां जली, विवाद बढ़ते बढ़ते हालात ऐसे हुए स्वामी जी के सर पर इनाम रख दिया गया।

बात विरोधियों तक सीमित रहती तो राजनीति का फायदा मिलता लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस पर दिए बयानों के बाद अब समाजवादी पार्टी के भीतर ही संघर्ष का दौर शुरू हो गया है. पार्टी दो फाड़ नजर आती है जिसका नतीजा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से अपनी ही दो महिला नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
Byte – स्वामी प्रसाद मौर्य( पुरानी bytes का इस्तेमाल करें)

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH