International

चीन में समुद्री लहरों के मद्देनजर पीला अलर्ट जारी

बीजिंग, चीन, समुद्री लहरोंYellow Alert IN China

 

बीजिंग, चीन, समुद्री लहरों
Yellow Alert IN China

बीजिंग| चीन के राष्ट्रीय समुद्री पर्यावरणीय पूर्वानुमान केंद्र ने नोक-टेन तूफान से उठी समुद्री तरंगों के मद्देनजर पीला अलर्ट जारी किया है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, नोक-टेन इस साल का 26वां तूफान है। इस तूफान की वजह से पूर्वी चीन सागर और दियाऊ द्वीप, ताइवान स्ट्रेट, दक्षिण चीन सागर के उत्तरी क्षेत्रों और बाशी स्ट्रेट में 3.5 से पांच मीटर तक ऊंटी लहरें उठने की संभावना है।

केंद्र के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर के मध्य एवं पूर्वी क्षेत्रों में पांच से सात मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना है। झेजियांग, फुजियान और गुआंग्डोंग प्रांतों में समुद्री तरंगों के मद्देनजर नीला अलर्ट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि नोक-टेन तूफान ने फिलीपींस में सोमवार को दस्तक दी थी, जिस वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य लापता हो गए थे।

=>
=>
loading...