Regional

मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

मुंबई। मंगलवार को नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद ट्रेनों का अस्थायी रूप से परिचालन रोक दिया गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हादसे के बाद तीन रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर भेजा गया है ये रिलीफ ट्रेन कुर्ला पनवेल और कल्याण से भेजी गई है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के मुताबिक राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया, “हार्बर लाइन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं।

प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई और पटरी का एक हिस्सा उखड़ गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बिछाया जाएगा और यह काफी लंबा काम है। सिडको की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं।

पटरी से उतरने के कारण बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इस मामले पर बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने कहा, “बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और वाहनों के यातायात को बहाल करने का काम चल रहा है। “केवल बेलापुर/नेरूल-खरकोपर मार्गों पर यातायात बंद है। उन्होंने कहा कि हार्बर, मेन लाइन और अन्य मार्गों पर परिवहन शुरू में जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH