National

कॉनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी-अमित शाह भी रहे मौजूद

कॉनराड संगमा दूसरी बार मेघालय के सीएम के रुप में शपथ ले ली है। पीएम मोदी और अमित शाह इस मौके पर मंच पर मौजूद रहे। कोनराड संगमा 2018 में पहली बार सीएम बने थे।राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा के साथ 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।

शिलॉन्ग स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय की गठबंधन सरकार में शैकलियार वज्री, अबु तहर मंडल, किरमेन शिला, मार्कस एन मारक और राक्कम ए संगमा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा एलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एमप्रीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कोमिंगोन यंबोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

एनपीपी के प्रमुख कॉनराड के संगमा की पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनावों में 26 सीटें जीती थीं। भाजपा और उसके सहयोगियों ने त्रिपुरा और नागालैंड में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि मेघालय में, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, भगवा पार्टी ने बाद में कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय संगठन को समर्थन दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH