National

सरकारी बंगला खाली करेंगे राहुल गांधी, कहा- यहां से मेरी कई यादें जुड़ी हैं

नई दिल्ली। लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे इस आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी हैं।

बता दें कि सोमवार को लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से बंगला खाली करने के लिए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है। वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी को 12 तुगलक रोड पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया था।

बता दें कि लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद लोकसभा आवास समिति ने राहुल गांधी को आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। नोटिस के अनुसार, राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा।

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने पिछले गुरुवार को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया था। राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे। उससे पहले वे यूपी के अमेठी से सांसद रह चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH