National

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य दोनों ही कागजों पर हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा ग्रामीण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था. इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं, लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार आखिरी चरण में हो रहा है. यही वजह है कि पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं और धुआंधार रैलियां कर रही हैं. पीएम मोदी का शिवमोगा की जनसभा में कहना था कि कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य दोनों ही कागजों पर हैं. अतीत में कांग्रेस सरकार की ओर से कर्नाटक की महिलाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की गई. कांग्रेस ने स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं बनवाए और इस वजह से लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन बीजेपी ने लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया और आज ज्यादा से ज्यादा लड़कियां स्कूल जा रही हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH