National

केजरीवाल-खड़गे समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज, नए संसद भवन से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

आरोप है कि खड़गे-केजरीवाल और अन्य नेताओं ने नए संसद भवन के उद्घाटन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान दिया। इन नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है।

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के लिए देश के 270 संभ्रांत नागरिकों ने विपक्ष की निंदा की है। इसमें 88 रिटायर्ड अफसर, 100 प्रतिष्ठित नागरिक और 82 अकादमिक पर्सन शामिल हैं। संयुक्त बयान में कहा गया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन हर भारतीयों के लिए गर्व का अवसर है। लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। उनके खोखले दावे और बेबुनियाद तर्क समझ से परे हैं। समारोह का बहिष्कार करने वाले लोग खुलेआम लोकतंत्र की भावनाओं को चोट पहुंचा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH