National

त्रिपुरा शहीदों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगा

त्रिपुरा, अगरतला, मुआवजा, शहीद, जवानsoldiers from Tripura

 

त्रिपुरा, अगरतला, मुआवजा, शहीद, जवान
soldiers from Tripura

अगरतला | त्रिपुरा सरकार ने पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

त्रिपुरा के वित्त मंत्री भानुलाल साहा ने बताया, “राज्य के मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक बैठक में शहीद हुए जवानों की पत्नियों को नौकरी और मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए देने का फैसला किया है।”

साहा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान शंभु सतमुरा 22 नवंबर को पूंछ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट में शहीद हो गए थे।

वहीं, भारतीय सेना के जवान नाइक चित्त रंजन देववर्मा छह अन्य जवानों के साथ जम्मू से 15 किलोमीटर दूर नगरोटा में एक सैन्य शिविर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

=>
=>
loading...