Uttar Pradesh

भक्तों का इंतजार खत्म, 22 जनवरी को मंदिर में विराजमान होंगे रामलला, पीएम मोदी को भेजा गया न्योता

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है। इस बीच इसके उद्घाटन का शुभ मुहूर्त भी आ गया है। इसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है। इसी तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्यौता भेजा गया है। हालांकि अभी तक PMO से कोई जवाब नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक अभी नए मंदिर के गर्भगृह के ऊपरी भाग का निर्माण चल रहा है। इस साल अक्टूबर तक पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मंदिर की फिनिशिंग का काम होगा। जनवरी में पहले पखवाड़े में सारे काम पूरे करवाकर 22 जनवरी को इसके उद्घाटन की योजना है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। कहीं कहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से देश के अलग-अलग स्थानों पर दिखाया भी जाएगा। क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी पूरी विस्तृत योजना तैयार की गई है। इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वास्तु पूजा से लेकर विभिन्न अनुष्ठान और पूजन भी किए जाएंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH