Sports

सेलेक्टर्स पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा-जब IPL के आधार पर ही टेस्ट टीम बनानी है तो रणजी बंद कर दो

नई दिल्ली। भारतीय टीम का आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शुक्रवार 23 जून को ऐलान किया गया था। टेस्ट में सरफराज खान के न होने से सुनील गावस्कर भड़क गए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि टेस्ट टीम का सेलेक्शन देश के घरेलू टूर्नामेंट के प्रदर्शन को नजरअंदाज कर आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार किया जा रहा है। सरफराज खान पिछले तीन सत्र से लगभग 100 की औसत से रन बना रहे हैं। उसे टीम में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा? हो सकता है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह ना मिले लेकिन टीम में उनका चयन तो होना ही चाहिए था। उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि उनके प्रदर्शन को सराहा जा रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो, रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दें। आईपीएल में अच्छा खेलकर अगर आप टेस्ट टीम में जगह बना लेंगे तो फिर रणजी ट्रॉफी का कोई फायदा नहीं है।

सरफराज खान ने पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, आईपीएल 2023 में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था। पर उन्होंने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में तीन शतकों की मदद से छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे। 25 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2021-22 रणजी सत्र में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। सरफराज ने अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 की औसत से 3,505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं। उनके इस लाजवाब रिकॉर्ड को नजरअंदाज करके उनका आईपीएल का रिकॉर्ड देखा गया और एक बार फिर से वह नजरअंदाज कर दिए गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH