addhyatamRegionalSpiritual

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लगे हर-हर महादेव के जयकारे

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। यह महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस महीने में रुद्धाभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन पांचवां महीना है। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को जल और बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है। आज सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग महाकाल की भस्म आरती को देखना चाहते थे।

भगवान महाकाल की हुई भस्म आरती

सावन के पहले सोमवार पर भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई। इस मौके पर महाकाल के दर्शन के लिए आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। लोग महाकाल की भक्ति में लीन दिखे। पूरा माहौल शिवमय हो गया।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।

दिल्ली में चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में जुटी भीड़

दिल्ली में चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। सावन के पहले सोमवार पर लोग गौरी शंकर के दर्शन और उनकी पूजा करने के लिए आतुर दिखे।

गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में लोगों ने की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। सावन महीने के पहले सोमवार को भक्तों ने महादेव झारखंडी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

आध्यात्म की सुगंध से पुलकित हो रहा बाबाधाम

सावन के पहले सोमवार पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर की कतार लगी हुई है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ का पट सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर खोला गया। परंपरा के मुताबिक, सबसे पहले काचाजल अर्पित किया गया। इस समय केवल तीर्थपुरोहित परिवार के सदस्य थे। इसके बाद बाबा की प्रातःकालीन पूजा पुरोहित राकेश झा ने किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH