City NewsRegional

उज्जैन: महाकाल सवारी पर थूकने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

भोपाल| उज्जैन में महाकाल सवारी के दौरान छत से‎ थूकने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. आरोपियों के घर बुधवार की सुबह बुल्डोज़र चलाया गया। ढोल और नगाड़ों के साथ पुलिस और निगम आरोपियों के घर को गिराने पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा है। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया। डीजे पर गाने और ढोल बजवाकर मकान तोड़ा गया।

कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी आकाश भूरिया सहित तीन थानों का बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी ने बताया कि मुनादी करवाने का नियम है। इसी के तहत डीजे को लेकर आए थे। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।

मामला सोमवार‎ शाम 6.30 बजे का है। इस दिन सावन का दूसरा सोमवार था। भगवान महाकाल की सवारी के दौरान‎ टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से‎ तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर‎ पानी फेंका था। घटना में वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल‎ कार्रवाई करते हुए एक बालिग समेत‎ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था।‎ आरोपी को मंगलवार को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है। घटना से जुड़े दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH