International

बर्लिन हमले के संदेह में ट्यूनीशियाई गिरफ्तार

बर्लिन, क्रिसमस बाजार, आतंकवादी, 12 लोगों की मौत

 

बर्लिन, क्रिसमस बाजार, आतंकवादी, 12 लोगों की मौत

बर्लिन | बर्लिन पुलिस ने क्रिसमस बाजार में हुए आतंकवादी हमले के संदेह में एक ट्यूनीशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है।हमले में एक ट्रक ने बाजार में भीड़ को रौंद दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस को हमले के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रक में ट्यूनीशियाई नागरिक अनीस आमरी का फोन मिला था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

अभियोजक ने बुधवार को एक बयान में कहा, “जांच उसके हमले में शामिल होने की ओर इशारा करती है।”इटली पुलिस ने हमले के चार दिन बाद शुक्रवार को मिलान के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर आमरी को गोली मार दी थी।

आमरी ने नियमित जांच कर रहे दो इतालवी पुलिस अधिकारियों में से एक को गोली मारकर घायल कर दिया था।जर्मन सुरक्षा बलों ने कहा है कि आमरी जुलाई 2015 में यहां आया था। उसी समय उसने देश में शरण के लिए आवेदन किया था। वे उसके बाद से देश में उसकी गतिविधियों की जांच कर रहे हैं।

=>
=>
loading...